तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
Your dry eyes don’t look good.
Sent all the things that make you cry.
एक बार तो यूँ होगा कि थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसक होगी और ना सर पे जूनून होगा
At least once this happens there will be some peace,
There will be no tension in the heart and no passion in the head.
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं
Nothing has changed since you left.
Night came and there was moon, but no sleep.
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
There is moisture in the eyes since evening.
I’m missing you again today.